फतेहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने सोमवार को फतेहाबाद अनाज मण्डी में व्यापारियों की मीटिंग ली और गेहूं खरीद का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गेहूं खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए है। 48 घंटे में गेहूं का उठान नही हो रहा है तो भुगतान सरकार कैसे करेगी। सरकार ने गेहूं उठान का टैंडर लेट दिया और मण्डियों में बारदाना भी लेट देने के कारण भी गेहूं उठान में देरी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की लाहपरवाही के कारण लाखों मीट्रिक टन गेहूं मण्डी व सडक़ों में पड़ी है। गेहूं का उठान सिर्फ 31 प्रतिशत मण्डियों में हुआ है। गेहूं का समय पर उठान ना होने के कारण गेहूं मण्डी व सडक़ों पर खराब हो रही है। गर्ग ने कहा कि खरीद व उठान लेट होने के कारण करोड़ों रुपए की गेहूं की फसल जलकर व बारिश से खराब हो गई है। सरकार को तुरंत किसान की गेहूं के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए और गेहूं की खरीद पर 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सकें। उन्होंने ने कहा कि गेहूं उठान के ठेकेदार व सरकारी अधिकारी गेहूं उठान के नाम जो 3 रुपए से 6 रुपए तक बोरी मांग रहे है। सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गेहूं की गाड़ी गोदाम में लगाने के नाम पर एफसीआई के अधिकारी खुले पैसे लेने का जो खेल खेल रहे है, उनके खिलाफ व लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने वायदे के अनुसार गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे के अंदर-अंदर करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को सरसों, नरमा, बाजरा, मूंग, गेंहू, धान व हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत आढ़त देनी चाहिए और गेहूं उठान में देरी होने पर घटती आने पर घटती के पैसें आढ़तियों का ना काटकर उसका पैसे अधिकारी व ठेकेदार से रिकवरी की जाएं क्योंकि सरकारी एजेंसी द्वारा गेंहू खरीद के बाद गेंहू सरकार की हो जाती है ऐसे में उसके घटती के पैसें आढ़तियों से काटना सरासर गलत है जिसे किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। इस अवसर पर अनाज मंडी व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू, वैश्य समाज के जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, महिला जिला प्रधान नेहा मित्तल, उप प्रधान राजेंद्र प्रसाद, पूर्व सचिव रमेश तनेजा, रमेश नागपाल, सचिव राजेंद्र जिंदल, सहसचिव प्रवीण कुमार गर्ग, कैशियर संजय कुमार, बद्री प्रसाद, राजेंद्र कुमार, बलवान शर्मा, मोहन मित्तल, व्यापार मंडल के संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
Popular Categories




