फतेहाबाद, 2 मई (हि.स.)। फतेहाबाद जिले के अनेक क्षेत्रों में शुक्रवार अलसुबह तेज तूफान के बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। फतेहाबाद में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान बढऩे से लोगों के पसीने छूट रहे थे। मई के पहले दिन ही यहां का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। शुक्रवार अलसुबह पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश चली। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। राहत के साथ-साथ यह बारिश जिला वासियों के लिए थोड़ी आफत भी लेकर आई। बरसात से पहले चली तेज हवाओं के कारण अनेक जगह बिजली के खंबे व पेड़ टूटकर बिजली लाइनों पर गिर गए, जिस कारण रात करीब 2 बजे से ही बिजली सप्लाई बंद हो रही। हालांकि शहर में करीब 4 बजे घंटे बिजली बहाल कर दी गई लेकिन आसपास के गांवों में अभी तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान है। शहर के माजरा रोड पर बारिश के पानी में सीवर लाइन की लीकेज से बने गड्ढे में आर्यन स्कूल की बस फंस गई। बाद में ट्रैक्टर की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया और उसे स्कूल भेजा जा सका। शुक्रवाल अलसुबह हुई बरसात से अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी गेहूं की हजारों बोरियां भी भीग गई।
बता दें कि जिले में इस साल अप्रैल का महीना रिकार्ड गर्म रहा है। अप्रैल में बढ़ती गर्मी ने लोगों को जून जैसी गर्मी का अहसास करवा दिया था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह यहां का अधिकतम तापमान बढक़र 40 डिग्री को पार कर गया था।