अंबिकापुर, 7 मई (हि.स.)। शादी समारोह से दोस्तों के साथ लौट रहे माेटरसाइकिल सवार युवकों पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। डंडों और कुल्हाड़ी की मार से एक युवक गंभीर हो गया। घायल को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटोरा निवासी सोनू यादव (29 वर्ष) मंगलवार देर रात अपने दोस्त महेश यादव और विजय यादव के साथ मोटरसाइकिल से उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा शादी समारोह में गया हुआ था। रात करीब नौ बजे तीनों युवक घर लौटने के लिए निकले। तभी कुल्हाड़ी और डंडे लिए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें ग्राम रकेली के पास रोक लिया और हमला कर दिया। इसमें महेश और विजय यादव किसी तरह बचते हुए भाग निकले। उन्हें भी हमले में चोटें आई है।
अज्ञात अपराधियों ने सोनू यादव पर डंडे और कुल्हाड़ी से कई बार वार किया। जिससे सिर और चेहरे पर गहरे घाव बन गए। हमले में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को अंबिकापुर जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सोनू यादव को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजनों से सोनू यादव का शव लेकर वापस लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां युवक का शव रातभर मोर्चरी में रखा गया। घटना की सूचना परिजनों ने आज बुधवार की सुबह 8.30 बजे उदयपुर थाने में दी।
इस मामले में उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने आज बुधधार काे बताया कि, हमलावरों में मिथलेश यादव, सुदामा यादव, राजकुमार यादव, आशीष यादव, प्रेम यादव, विशाल यादव और लालमन यादव शामिल है। हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सरगुजा एएसपी अमलोक सिंह भी लखनपुर हॉस्पिटल पहुंचे है। मृतक सोनू यादव के पिता चंद्रिका यादव ने बताया ने बताया कि, युवक के पास से करीब 20 हजार रूपये नकद और मोबाइल फोन था, जो गायब है। उदयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।