कोलकाता , 21 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बहरानगर में एक फोटो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने लगी, जिसमें ज्योति मल्होत्रा को माकपा नेता सृजन भट्टाचार्य के साथ देखा गया।
फोटो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। लेकिन अब यह दावा किया गया है कि वह फोटो फर्जी है। खुद सृजन ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि किसी ने तकनीकी तरीके से फोटो को एडिट कर, असली चेहरे को हटाकर ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़ दिया है।
इस पूरे मामले में सामने आई हैं पूर्वाद्रि पोद्दार नाम की एक युवती, जो बहरानगर की रहने वाली हैं और वामपंथी छात्र है जो राजनीति से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि असल फोटो में सृजन के बगल में वही थीं, और यह फोटो 20 अप्रैल को ब्रिगेड ग्राउंड में ली गई थी।
पूर्वाद्रि का आरोप है कि एक शख्स, अलीप समद्दार, ने फोटो को एडिट कर उसमें ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़ दिया और सोशल मीडिया पर फैला दिया। जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो उसने फोटो डिलीट कर दी।
पूर्वाद्रि ने बहरानगर थाने की साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि यह सब वामपंथी नेताओं की छवि खराब करने की साजिश है। उनकी मां सीमा दास, जो कि माकपा की पूर्व पार्षद रह चुकी हैं, ने भी इस पर विरोध जताया है और इसे विरोधियों की साजिश बताया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।