बलरामपुर, 27 मई (हि.स.)। महिला बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अनुशंसा पर आज मंगलवार को कलेक्टर के द्वारा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष जनपद सदस्य अर्पणा दीक्षित को नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही। अर्पणा दीक्षित जनपद पंचायत बलरामपुर के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर जन भागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित की पत्नी है।




