भागलपुर, 28 मई (हि.स.)। जिले में कहलगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर सैनो गांव निवासी एक महिला बुधवार को अपने पति के गायब होने को लेकर भागलपुर के कचहरी चौक पर लोगों से गुहार लगाते दिखीं। महिला अपने पति की तलाश कर रही थी।
पीड़ित पत्नी पूनम देवी ने बताया कि कहलगांव स्टेशन से लोकल ट्रेन पड़कर पति-पत्नी भागलपुर कोर्ट आ रहे थे। इसी दौरान कचहरी चौक के समीप सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति मेरे पति विकास कुमार को बाइक पर बिठाकर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया राजद के पूर्व विधायक के द्वारा षड्यंत्र के तहत मेरे पति का अपहरण किया गया है। पीड़ित ने बताया कि कहलगांव में जेल भवन निर्माण के दौरान हम लोगों का कुछ जमीन उसमें चला गया है। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर हम लोग भागलपुर कोर्ट आ रहे थे।