अररिया 30 मई(हि.स.)। एसएसबी 56वीं बटालियन के बेला समवाय की टीम ने गुरुवार की शाम 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से काला प्लास्टिक में 205 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।गिरफ्तार तस्कर बसमतिया थाना क्षेत्र बेला गांव के वार्ड संख्या 8 का रहने वाला 45 वर्षीय उमेश शर्मा उर्फ उमेश खतवे पिता सोमी शर्मा उर्फ सोमी खतवे है।
एसएसबी के सहायक अवर निरीक्षक नन्द लाल वर्मा के नेतृत्व छह सदस्यों की टीम ने बेला वार्ड संख्या 7 में भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से दस मीटर की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में यह कार्रवाई की।तस्कर ब्राउन शुगर को भारत से नेपाल लेकर जा रहा था।एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तस्कर को बसमतिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है,जहां पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।