अररिया 30 मई(हि.स.)। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर डिजिटल प्रेस क्लब की ओर से शुक्रवार को महादलित टोला के बच्चों के बीच पाठ्य और खाद्य सामग्री का वितरण किया।सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए डिजिटल प्रेस क्लब के सदस्यों ने महादलित टोला के सैकड़ों बच्चों के बीच कॉपी, कलम,बिस्किट चॉकलेट आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक विकास प्रकाश ने की, जबकि आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष शुभम कुमार एवं उपाध्यक्ष राजीव सिंह की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिश्रा ने बच्चों को कॉपी, कलम व चॉकलेट वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रभु पासवान समेत स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में सरस्वती कुमारी, आंचल कुमारी, पल्लवी कुमारी, अजीत कुमार, शिव कुमार, माला कुमारी, सरिता कुमारी, रवीना कुमारी, राधा कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सामग्री दी गई।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि पत्रकारिता सिर्फ सूचना देने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के वंचित वर्गों की आवाज बनने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी है।




