पलामू, 3 जून (हि.स.)। पलामू जिले की लेस्लीगंज पुलिस ने अवैध दो देसी कट्टा के साथ दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। एक के पकड़े जाने पर दूसरे का राज खुला और फिर उसकी भी गिरफ्तारी हुई। दोनों के पास से एक-एक देसी कट्टा एवं एक-एक गोली बरामद की गयी है।
लेस्लीगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भकासी गांव के सुनील कुमार के पास अवैध हथियार है और वह गांव में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। हथियार लेकर चलते नजर आता है।
एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई की। पुलिस सुनील के घर पहुंची तो वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
सुनील (22 ) की तलाशी में उसकी कमर से एक देसी कट्टा और 8 एमएम की जिंदा गोली मिली। साथ ही एक वन प्लस स्मार्टफोन भी बरामद हुआ।
पूछताछ में सुनील ने अपने दोस्त करण कुमार(22 ) के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने ग्राम चनैगिर स्थित करण के घर से भी एक देसी कट्टा और आठ एमएम की जिंदा गोली बरामद की। करण की उम्र भी 22 वर्ष है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और एक स्मार्टफोन बरामद किया है। दोनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की तैयारी में थे।
गिरफ्तारी टीम में लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता दल बल के साथ शामिल थे।