अररिया, 07 जनवरी(हि.स.)। बिहार राज्य पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल इकाई की नववर्ष की पहली बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने किया।
बैठक की कार्यवाही से पहले सदस्यों ने पदम् भूषण से सम्मानित साहित्यकार कमलेश्वर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के संस्थापक सचिव सह पेंशनर समाज के सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने साहित्यकार कमलेश्वर की जीवनी पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा की गई।
सचिव मधुसूदन मंडल ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी से सेवानिवृत विमल कुमार मंडल को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया, जिन्हें फ़ूल माला से नवाजा गया।मौके पर सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया। नए सदस्य के रूप में मध्य विद्यालय करबल्ला धत्ता से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार देव, प्रधानाध्यापिका से सेवानिवृत मीरा सिंह, शिक्षिका विभा कुमारी ने सदस्यता ग्रहण की।