Wed, Feb 5, 2025
20 C
Gurgaon

शीतलहर ने कंपकंपाया प्रदेश को, अभी और बढ़ेगी सर्दी

जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में चल रही शीतलहर ने आमजन की धूजणी छुड़ाकर रख दी है। आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा। इससे सर्दी में और तेजी आएगी। सर्दी के साथ प्रदेश के अधिकांश शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। इससे आमजन के साथ सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। प्रदेश के 25 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। तीन शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 2.5 डिग्री के साथ नागौर की रात सबसे सर्द रही। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट्स का सहारा लेना पड़ा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर के बीच रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन तक कहीं-कहीं शीत लहर दर्ज किए जाने की संभावना है। एक और मजबूत पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के शहरों के रात के तापमान में 2 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा नागौर के पारे में 6.4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। 24.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 10.5 डिग्री के साथ धौलपुर की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर में बढ़ी सर्दी, रात के पारे में 2.6 डिग्री की गिरावट

जयपुर में सर्दी में इजाफा देखने को मिला। जयपुर में घना कोहरा देखने को मिला। खास तौर पर जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 20 से 70 मीटर के बीच रही। जयपुर के दिन के पारे में 1.8 और रात के पारे में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में मंगलवार को दिनभर शीतलहर चली। तेज सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। तेज सर्दी के चलते चाट-पकौड़ों की दुकानों पर भीड़ नजर आई। हालांकि धूप निकलने के बाद आमजन को शीतलहर से थोड़ी राहत जरुर मिली, लेकिन सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 20.1 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img