शिमला के कोटखाई में कार से बरामद हुआ चिट्टा, युवक गिरफ्तार
शिमला, 06 जुलाई (हि.स.)। शिमला चिट्टा बरामद मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की है। कोटखाई थाना क्षेत्र के गुम्मा बाजार में पार्किंग में खड़ी एक कार से 15.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गोपनीय सूचना से हुई कार्रवाई
पुलिस टीम गुम्मा बाजार में गश्त कर रही थी, तभी एक गोपनीय सूचना मिली कि एक कार में युवक नशीला पदार्थ लेकर बैठा है। कोटखाई थाना प्रभारी और टीम मौके पर पहुंचे। HP21C-3391 नंबर की टाटा पंच कार की तलाशी ली गई।
आरोपी की पहचान
कार में बैठा व्यक्ति रोबिन धीमान (उम्र 37), निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर (हि.प्र.) पाया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान कार से 15.51 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे कब्जे में लेकर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच जारी
थाना प्रभारी स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के नशा तस्करी से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी।
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, “नशे के सौदागरों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशा विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा।”