तोमर बंधु बुलडोजर कार्रवाई: रायपुर में अवैध दफ्तर जमींदोज
रविवार सुबह रायपुर में तोमर बंधु बुलडोजर कार्रवाई ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। सूदखोरी से अरबों कमाने वाले वीरेंद्र और रोहित तोमर के भाटागांव स्थित अवैध ऑफिस पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चला दिया।
बिना नक्शा और अनुमति बना था दफ्तर
पुलिस के मुताबिक, यह दफ्तर रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर खोला था। नक्शा पास न होने और अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
सूदखोरी का था अड्डा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इसी दफ्तर से तोमर बंधु सूदखोरी का अवैध धंधा चलाते थे। लंबे समय से फरार दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद अब पुलिस सख्त एक्शन मोड में है।
भारी पुलिस बल की तैनाती
कार्रवाई के दौरान पुरानी बस्ती थाना पुलिस, ‘प्रहरी’ स्पेशल फोर्स और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रही। ऑफिस से सामान बाहर निकालकर उसे तोड़ना शुरू कर दिया गया।
प्रशासन का संदेश साफ
तोमर बंधु बुलडोजर कार्रवाई प्रशासन का एक कड़ा संदेश है – अवैध कमाई और अवैध निर्माण किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।