थांदला में गूंजे जयघोष, हुआ शिव-विष्णु का महामिलन
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को मध्यप्रदेश के थांदला में दिव्य हरिहर महामिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। डमरू निनाद और हर हर महादेव के जयघोष के बीच भगवान शिव की सवारी निकाली गई।
पहली बार जिले में अद्भुत शिव सवारी
श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर से निकली भगवान शिव की पालकी किसी दिखावे के बिना, धार्मिक मूल्यों को महत्व देते हुए नगर भ्रमण पर निकली। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शिव पहुंचे विष्णु मंदिर
पालकी में विराजमान रजत प्रतिमा रूपी भगवान शिव श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे। वहां श्रीहरि विष्णु से उनका मिलन हुआ। इस पावन मिलन को हरिहर महामिलन महोत्सव के रूप में मनाया गया।
हर वर्ग का मिला समर्थन
पूरे नगर में शोभायात्रा का स्वागत फूलों, दीपों और आरती से किया गया। हर मंदिर में भगवान शिव को भेंट चढ़ाकर आरती की गई। आयोजन में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
रात में हुई शयन आरती
मध्यरात्रि तक चली यह दिव्य सवारी जब मंदिर वापस लौटी, तब प्रधान सेवक गिरीशचंद्र धानक द्वारा भगवान शिव की शयन आरती की गई। इस आयोजन ने पूरे जिले को भक्ति से भर दिया।