गोरखनाथ मंदिर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शनिवार रात गोरखनाथ मंदिर श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में भाग लेकर जन्मोत्सव को विशेष बनाया।
मुख्यमंत्री योगी का सानिध्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में गुरु गोरखनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित भजन-कीर्तन में उन्होंने भक्तों के साथ शामिल होकर भजन का आनंद उठाया।
बाल गोपाल को स्नेह और उपहार
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण बने बच्चों को सीएम योगी ने स्नेह और उपहार दिए। उन्हें गोद में लेकर खिलाया, फूलों से सजे झूले में बैठाकर झुलाया और प्रसाद वितरित किया।
भजन संध्या और बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता
बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने श्री कृष्ण और राधा का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। टीम राकेश के भजन संध्या ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रतियोगिता में अत्रि मिश्रा, भव्या पांडेय और कात्यायनी को पुरस्कार मिले।
मुख्य धार्मिक अनुष्ठान
मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य के बाद ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी’ के जयकारों के साथ पूजा संपन्न हुई। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।