अहिल्यानगर आग हादसा: फर्नीचर दुकान बनी मौत का जाल
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। इस अहिल्यानगर आग हादसा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
देर रात मचा हाहाकार
रात करीब एक बजे दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं। तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। लेकिन अंदर रखे ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई। इसी बीच दुकान के अंदर सो रहे परिवार को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की कोशिशें
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक पांच लोगों की जिंदगी राख हो चुकी थी। मृतकों की पहचान मयूर रसाने (45), उनकी पत्नी पायल (38), दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला के रूप में हुई है।
जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। यह अहिल्यानगर आग हादसा पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल छोड़ गया है।
सबक और सवाल
ऐसे हादसे बार-बार यही सवाल उठाते हैं कि सुरक्षा इंतजाम क्यों नज़रअंदाज़ किए जाते हैं। अगर समय पर आग बुझाने के इंतजाम होते तो शायद यह अहिल्यानगर आग हादसा टल सकता था।