भोपाल में शुरू हुआ एआई समिट
भोपाल, 6 सितंबर। राजधानी भोपाल में एंटरप्रेन्योर एआई समिट-2025 का आयोजन टीआईई (The Indus Entrepreneurs) मध्य प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। समिट का शुभारंभ खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे। यह आयोजन स्टार्टअप्स, MSMEs, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को समझने और लागू करने का एक बड़ा अवसर है।
कार्यक्रम का विवरण
TiE MP के प्रेसिडेंट सावन लड्ढा ने बताया कि समिट सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रतिभागियों को एआई के व्यावहारिक उपयोग, लाइव डेमो और केस स्टडीज़ के जरिए यह दिखाया जाएगा कि कैसे एआई सेल्स, एचआर, ऑपरेशन्स और कस्टमर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ा सकता है।
मुख्य वक्ता
समिट के मुख्य वक्ता होंगे संजीव जैन, जो एक प्रख्यात सीरियल एंटरप्रेन्योर हैं और सात से अधिक टेक कंपनियों की स्थापना कर चुके हैं। उन्होंने Honda, Mitsubishi, L&T, IOCL, GMR और भारतीय रेल जैसी अग्रणी कंपनियों को अत्याधुनिक तकनीकी समाधान दिए हैं।