फरीदाबाद में एक्सटॉर्शन का मामला
फरीदाबाद, 9 सितंबर (हि.स.)। थाना खेड़ीपुल पुलिस ने झूठे रेप केस का डर दिखाकर एक्सटॉर्शन करने वाले दो महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शिकायत में पदम नगर निवासी पीड़ित ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई और पांच से छह लाख रुपए की मांग की गई।
गिरफ्तार आरोपित और योजना
पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई की और 50 हजार रुपए लेते हुए आरोपित अनुपम (काल्पनिक नाम) को काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि अनुपम ने सचिन, सुमित और भतेरी (काल्पनिक नाम) के साथ मिलकर पीड़ित को फंसाने की योजना बनाई थी। इसके तहत भतेरी ने पीड़ित के साथ शारीरिक संबंध बनवाए और फिर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
थाना खेडीपुल की टीम ने गिरफ्तार आरोपितों में दिल्ली निवासी अनुपम, भतेरी, सचिन (इन्द्रा कॉम्प्लेक्स, फरीदाबाद) और सुमित (गांव मलपुर, बुलंदशहर) को शामिल किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
चेतावनी और हिदायत
पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या धमकी की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें और किसी भी तरह की धनराशि देने से बचें।