जबलपुर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दूसरा स्थान
इंदौर, 09 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025’ के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में जबलपुर ने लगातार दूसरे वर्ष दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही शहर को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। तीसरे स्थान पर गुजरात का सूरत शहर रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह
नई दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव और स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी संभव अयाची को पुरस्कार राशि प्रदान की।
महापौर का संदेश
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह उपलब्धि जबलपुरवासियों की जागरूकता, सक्रिय सहभागिता और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह शहर को केवल संस्कारधानी ही नहीं, बल्कि शुद्ध हवा की राजधानी और पर्यावरण संरक्षण के अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करता है।