बारिश से मिली राहत
मध्य प्रदेश बारिश अपडेट के अनुसार, भारी बारिश का दौर अब थम गया है। अगले तीन दिन केवल हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
भोपाल समेत कई जिलों में बरसे बादल
पिछले दो दिनों से भोपाल, रायसेन, सतना, मंडला और जबलपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। सोमवार को राजधानी भोपाल में शाम को आधे घंटे तक झमाझम पानी गिरा। रायसेन में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का ताजा अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब कमजोर हो गया है। इस कारण प्रदेश में भारी बारिश की आशंका नहीं है। हालांकि, लोकल सिस्टम एक्टिव रहा तो कहीं-कहीं तेज पानी गिर सकता है।
मानसून की वापसी की शुरुआत
रविवार को राजस्थान के कई जिलों से मानसून लौट चुका है। अगले दो-तीन दिन में पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से भी मानसून विदा होगा। इसके बाद मध्य प्रदेश से भी धीरे-धीरे वापसी शुरू होगी।
औसत से ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक 42.1 इंच पानी गिर चुका है, जबकि सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है। इस हिसाब से लगभग 6.9 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि, इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। यहां सबसे कम पानी दर्ज किया गया है।
आने वाले दिन
मध्य प्रदेश बारिश अपडेट के अनुसार, अगले तीन दिन मौसम में हल्की नमी रहेगी। भारी बारिश का खतरा अब नहीं है। लोग फिलहाल बूंदाबांदी और बादलों भरे आसमान का आनंद ले पाएंगे।