स्वामी चैतन्यनंद पर छात्राओं के साथ अभद्रता और यौन शोषण का आरोप
नई दिल्ली, 24 सितंबर – दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र में स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थ सारथी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि स्वामी ने श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पढ़ रही छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और अभद्रता की। पुलिस जांच में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने बताया कि स्वामी उनसे अभद्रता करता था, व्हाट्सएप और एसएमएस पर अश्लील संदेश भेजता था और जबरन शारीरिक संपर्क बनाता था।
पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारी दबाव डालकर उन्हें स्वामी की बात मानने को मजबूर करते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन स्वामी लगातार फरार है। 16 पीड़िताओं के बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने धारा 183 बीएनएसएस के तहत दर्ज कराए गए हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने संस्थान के बेसमेंट से फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) वाली वॉल्वो कार बरामद की। पुलिस ने इस कार को जब्त कर अलग से एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि स्वामी चैतन्यनंद लगातार गिरफ्तारी से बच रहा है। उसकी तलाश में कई टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।
इस घटना ने न केवल छात्राओं में सुरक्षा के मुद्दों को उजागर किया है, बल्कि संस्थानों में प्रशासनिक जवाबदेही पर भी सवाल खड़े किए हैं।