सरकार ने दी एडहॉक कमेटी को नई जिम्मेदारी
जयपुर, 27 सितंबर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव एक बार फिर टलने के बाद सरकार ने एडहॉक कमेटी को नया मौका दिया है। सहकारिता विभाग ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को पुनः कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया।
कमेटी का कार्यकाल और जिम्मेदारी
मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी, धनंजय सिंह खींवसर और पिंकेश पोरवाल को भी सदस्य के रूप में जगह मिली है। तीन महीने की अवधि के लिए गठित यह कमेटी अब 27 दिसंबर तक आरसीए कार्यकारिणी का चुनाव कराने की जिम्मेदारी निभाएगी।
कुमावत का बयान और योजनाएँ
दुबारा जिम्मेदारी मिलने पर दीनदयाल कुमावत ने सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। हर जिले में क्रिकेट ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं और जयपुर में आरसीए का खुद का ग्राउंड भी जल्द तैयार होगा।
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि आरसीए कार्यकारिणी को भंग करने के बाद मार्च 2024 से अब तक पाँच बार अलग-अलग एडहॉक कमेटियाँ बनाई गईं, लेकिन कोई भी चुनाव नहीं करा पाई। अब एक बार फिर कुमावत के नेतृत्व में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है।