पूर्वी सिंहभूम, 30 सितंबर (हि.स.) – गाढ़ाबासा, गोलमुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की मध्यरात्रि 22 वर्षीय युवक अजय बासा उर्फ झंटू की हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हत्या जादू-टोना के काम में बली चढ़ाने के शक में की गई। मृतक अजय अपने मित्र संदीप के साथ घर से निकला था, लेकिन देर रात उसकी लाश घर के बगल वाली गली में मिली।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि शव को एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सटीक खुलासा होगा।
मृतक अजय अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और हाल ही में उसके पिता का निधन हुआ था। हत्या की खबर से परिजन और स्थानीय लोग सदमे में हैं। घटना के बाद इलाके में भीड़ जमा हुई और पुलिस ने किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जादू-टोना के नाम पर यह अमानवीय कृत्य समाज में व्याप्त अंधविश्वास और पाखंड की गंभीर समस्या को दर्शाता है।