जांजगीर-चांपा/कोरबा, 2 अक्टूबर।
जांजगीर-चांपा के खोखरा स्थित पुलिस लाइन में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा और हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एएसपी उमेश कश्यप और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे। पुलिस लाइन में रखे एके-47, एसएलआर, एसएमजी और 9 एमएम पिस्टल जैसे अत्याधुनिक हथियारों की विधिपूर्वक पूजा की गई।
एसपी पाण्डेय ने बताया कि यह परंपरा भगवान श्रीराम द्वारा रावण पर विजय प्राप्त करने से जुड़ी हुई है। शस्त्रों की पूजा से सफलता और सुरक्षा की कामना की जाती है। पूजा के बाद पुलिस अधिकारियों ने परंपरागत रूप से हवाई फायरिंग भी की, जिससे पुलिस ग्राउंड में उत्साह का माहौल बना।
एसपी ने आम जनता से दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि दशहरा मैदानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस टीमें तैनात रहेंगी और किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।