शारजाह, 3 अक्टूबर।
तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 151/9 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 40 और मोहम्मद नबी ने 38 रन बनाए।
बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही, पहले तीन ओवर में केवल 14 रन बने। लेकिन तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमरान ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक बनाया। उनके संघर्ष के दम पर टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 95 रन बना लिए।
फिर अफगानिस्तान के राशिद खान और फरीद अहमद ने गेंदबाज़ी में धमाका किया। राशिद ने एक ही ओवर में तमीम और सैफ हसन को आउट किया और आख़िरी ओवर में दो और विकेट झटककर टीम को 118/6 पर ला दिया।
हालांकि, नुरुल हसन और रिशत हुसैन ने पारी संभाली और निर्णायक बाउंड्री लगाकर बांग्लादेश को 18.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुँचाया। नुरुल हसन के दो लगातार छक्कों ने मैच को निर्णायक मोड़ पर पहुँचाया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
- अफगानिस्तान: 151/9, 20 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज़ 40, मोहम्मद नबी 38; रिशत हुसैन 2/33)
- बांग्लादेश: 153/6, 18.4 ओवर (परवेज हुसैन इमरान 54, तंजीद हसन तमीम 51; राशिद खान 4/18)
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज़ की शुरुआत मजबूती से की है। दूसरे मैच में अफगानिस्तान की नजर इस हार का बदला लेने पर होगी।