छत्तीसगढ़ में हनुमंत कथा समापन पर धार्मिक चेतावनी और गौमाता का आश्वासन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय हनुमंत कथा के समापन अवसर पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बस्तर में नक्सलियों का तो बिस्तर बंध गया, अब धर्म विरोधियों का बिस्तर बांधना बाकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना हर हिंदू का कर्तव्य है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भक्ति और उच्च आचरण की महत्ता को बताते हुए कहा कि हनुमानजी की भक्ति से रोगी भी निरोगी बन सकता है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि बाहरी तौर पर संसारी रहो लेकिन अंदर से सन्यासी बनो और जीवन में प्रेम व सत्संग का पालन करो।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की जा रही है और नक्सलवाद पूरी तरह समाप्ति की ओर है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में गाय को गौमाता का दर्जा देने के लिए तहसील स्तर पर गोठान बनाए जाएंगे। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर जल्द ही घोषणा की जाएगी।
सामाजिक सहभागिता और आयोजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, राजीव लोचन महाराज, समाजसेवी बसंत अग्रवाल एवं उनके परिवार, कई मंत्रीगण, विधायक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह कथा कार्यक्रम स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।