बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बुधवार तड़के भोजापुरा थाना क्षेत्र में एसओजी और तीन थानों की संयुक्त टीम की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में एक लाख के इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान ढेर हो गया।
मुठभेड़ के दौरान एसओजी के हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग का जवाबी कार्रवाई में इफ्तेखार मारा गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बरामद सामग्री
मौके से पुलिस ने 32 बोर पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये, मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की।
आपराधिक इतिहास
एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार, इफ्तेखार के खिलाफ 7 जिलों में 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या और डकैती के चार गंभीर मामले शामिल हैं। वह थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की डकैती में वांछित था। रिकॉर्ड के अनुसार, 2006 में पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या और डकैती में भी उसकी संलिप्तता थी। 2012 में वह बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और आठ साल बाद दोबारा गिरफ्तार हुआ।
पुलिस ने बताया कि इफ्तेखार अक्सर पते बदलकर छिप जाता था। असली नाम इफ्तेखार पुत्र सादिक उर्फ साबिक है और वह लंबे समय से भूपखेड़ी, थाना टीला मोड़, गाज़ियाबाद में छिपा हुआ था।