पूर्वी चंपारण, 12 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में रविवार को सिकरहना नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है।
नाव पर थे 14 लोग सवार
घटना के समय नाव पर कुल 14 लोग सवार थे, जो नदी पार कर पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे। अचानक तेज हवा चलने से नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 11 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि तीन लोग लापता हो गए।
दो शव बरामद, एक की तलाश जारी
स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से कैलाश सहनी और बाबूलाल सहनी के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि मुकेश सहनी की तलाश अब भी जारी है। घायल कैलाश सहनी को मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौके पर भारी भीड़, राहत कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। प्रशासन और पुलिस की टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। नाव पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता व्यक्ति की तलाश तेज की गई है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।