भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आज रवींद्र भवन हंसध्वनि सभागार में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह और कार्यशाला “स्वच्छता समग्र” आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 1 बजे नगरीय निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहेंगी।
कार्यशाला एवं समानांतर सत्र
कार्यशाला में सुबह 9 बजे से समानांतर सत्र आयोजित होंगे। प्रमुख विषय होंगे—
- नर्मदा बेसिन, धार्मिक और पर्यटन शहरों में स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन।
- शहरों में लीगेसी अपशिष्ट की वर्तमान स्थिति और चुनौतियां।
- शहरों की कार्य योजना, सफाई, सौंदर्यीकरण और छोटे शहरों में विकास।
सत्र में प्रमुख महापौर और नगर निगम आयुक्त विचार साझा करेंगे।
सफाई मित्रों से संवाद
कार्यशाला में सफाई मित्रों की कुशलता वृद्धि और उन्हें राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर चर्चा होगी।