मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तारी अभियान
इंफाल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले 36 घंटों के दौरान उग्रवादियों की धर-पकड़ अभियान चलाते हुए 3 सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार उग्रवादी और मामले
- बिक्की सगोलसेम (29) – यूएनएलएफ (के), तेंगनौपाल जिला, मोरेह थानांतर्गत मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार।
- हाओबाम मालेमंगंबा सिंह (25) – केसीपी (अपुनबा), लाम्फेल सुपर मार्केट से जबरन वसूली में संलिप्त, उसके पास मोबाइल और दोपहिया वाहन बरामद।
- वांगखेराकपम रोमियो मैतेई (45) – केसीपी (पीडब्ल्यूजी), पोरोमपत थानांतर्गत, घाटी क्षेत्र में जबरन वसूली में शामिल, मोबाइल फोन बरामद।
मोटर वाहन अपराध नियंत्रण
मणिपुर पुलिस ने राज्यभर में 23 चालान जारी किए, कुल राशि 54,500 रुपये। राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर 265 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई। राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा काफिले और 116 नाके/चेकपॉइंट तैनात किए गए।
सुरक्षा और निगरानी
सभी संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान जारी है और वाहन चलाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। मणिपुर पुलिस का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।