संभल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसक घटना के आरोपी मुल्ला अफरोज पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। आरोपी दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज पर यह कार्रवाई शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हत्याओं में संलिप्तता के कारण की गई है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बवाल में शामिल अन्य दो आरोपियों पर भी एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 23 अप्रैल को पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। मुल्ला अफरोज को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जेल में बंद है।
हिंसा में पांच की मौत
24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस पर विदेशी हथियारों से फायरिंग करने का आरोप है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। जांच में शारिक साटा गिरोह का नाम भी सामने आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पिस्टल और विदेशी कारतूस बरामद किए थे।