पूर्वी चंपारण, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज मोतिहारी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
दिव्यांशु ने मीडिया को बताया कि वे 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के अवसर पर हवाई अड्डा मैदान, मोतिहारी में एक भव्य जनसभा आयोजित होगी, जिसमें मोतिहारी के 22 पंचायतों और शहर के सभी वार्डों से लगभग 10,000 लोग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव सत्ता पाने का माध्यम नहीं बल्कि जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाने का मिशन है। दिव्यांशु ने हालात की चिंता जताते हुए बताया कि जिला आज भी बेरोज़गारी, पलायन, टूटी सड़कें, कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था और उपेक्षित शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय और आयुर्वेद कॉलेज से जुड़े मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की।
दिव्यांशु ने जोर देकर कहा कि वे किसी पार्टी के उम्मीदवार नहीं बल्कि मोतीहारी की जनता का प्रतिनिधि बनकर मैदान में उतर रहे हैं। उनका मानना है कि जब जनता खुद अपनी राजनीति तय करती है, तभी लोकतंत्र के सच्चे मायने जीवित रहते हैं।