गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आधुनिक असम के निर्माता कहे जाने वाले ‘सिंहपुरुष’ राधा गोविंदा बरुवा की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरुवा का असम के खेल जगत, पत्रकारिता और सांस्कृतिक विकास में योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने उन्हें एक दूरदर्शी नेता और समाजसेवी बताया, जिनके प्रयासों से आधुनिक असम की पहचान बनी।
पत्रकारिता और खेल में अद्वितीय योगदान
राधा गोविंदा बरुवा का जन्म 17 अक्टूबर 1900 को हुआ और 15 जुलाई 1977 को उनका निधन हुआ। वे द असम ट्रिब्यून समूह के संस्थापक थे। उन्होंने ‘दैनिक असम’ (1965) और ‘असम बानी’ साप्ताहिक पत्र की भी स्थापना की।
बरुवा की देखरेख में गुवाहाटी का नेहरू स्टेडियम बनाया गया। वे असम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे और गुवाहाटी इंडोर स्टेडियम, असम फ्लाइंग क्लब, असम संगीत सम्मेलन, असम हॉकी और बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई।
उनके प्रयासों से ही गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र की स्थापना हुई। उनकी स्मृति में भारतीय डाक विभाग ने एक डाक टिकट भी जारी किया था।