प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने खेत में की क्रॉप कटिंग
प्रतापगढ़, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार को स्वयं खेत में पहुंचकर धान की फसल की पैदावार का आकलन किया। यह क्रॉप कटिंग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत की गई, ताकि किसानों को सटीक क्षतिपूर्ति मिल सके।
औसत पैदावार 40 कुंतल प्रति हेक्टेयर
डीएम अवस्थी ने तहसील सदर के ग्राम पंचायत खजोहरी में किसान छेदीलाल के खेत पर टीम के साथ क्रॉप कटिंग की। इस दौरान 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज (43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) में कटाई की गई, जिससे 17.380 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। इस आधार पर 40 कुंतल प्रति हेक्टेयर औसत उपज का अनुमान लगाया गया।
किसानों से अपील: सरकारी केंद्रों पर ही बेचें धान
डीएम ने किसानों से कहा कि वे अपनी फसल सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचें, ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी अपील की कि किसान पराली न जलाएं, बल्कि उसे नजदीकी गौशालाओं को दें, जिससे गोबर की खाद बनाकर खेतों की उर्वरक क्षमता बढ़ाई जा सके।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर उप जिलाधिकारी नैन्सी सिंह, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी मयंक बाजपेई, कानूनगो सुरेश चंद्र, लेखपाल सुधीर पांडेय, तथा बीमा कंपनी के अधिकारी अभिज्ञान सिंह और योगेश वर्मा मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है और सरकार की प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयोग कृषि की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।




