झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तंत्रों के असर से राजस्थान में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में पांच इंच तक बारिश हुई, जिससे नदियां-नाले उफान पर आ गए और मौसम में ठंडक घुल गई।
भीलवाड़ा बना सबसे ठंडा जिला
भीलवाड़ा जिले में इस बारिश का सबसे ज्यादा असर देखा गया। यहां दिन का अधिकतम तापमान केवल 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। हैरानी की बात यह रही कि भीलवाड़ा का दिन का तापमान कई जिलों के रात के न्यूनतम तापमान से भी कम रहा।
बारिश का व्यापक असर
जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, बूंदी के नैणवा में 130 मिमी (लगभग 5 इंच) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, झालावाड़ और बांसवाड़ा में तीन से चार इंच तक बरसात हुई।
बांधों में बढ़ा जलस्तर
भारी बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिर से शुरू हो गई, जिसके चलते एक गेट खोलकर निकासी की गई। उदयपुर की झीलों का जलस्तर भी बढ़ गया और वहां से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया।
आगे का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर की शाम से बारिश कम होगी और आसमान साफ होना शुरू होगा। दो नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी।




