लोहाघाट ने फाइनल में बनबसा को 4–3 से हराया
टनकपुर (चंपावत), 3 नवंबर (हि.स.)।
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-17 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय, चंपावत के तत्वावधान में जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार किया गया।
मुख्य अतिथि ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को मजबूत करते हैं।
रोमांचक फाइनल मुकाबला
फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया के अनुसार, फाइनल मुकाबला लोहाघाट और बनबसा की टीमों के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और लोहाघाट ने बनबसा को 4–3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
निर्णायक और आयोजन समिति
मैच के निर्णायक रोहन बिष्ट और सौरभ बोहरा रहे। आयोजन में स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर, पवनेश पाटनी, रन बहादुर मल, नितिन ढेक, सूरज पांडे, आशा पांडे, मनोज टकवाल, हीरा, दीपक और राकेश का विशेष योगदान रहा।




