प्रयागराज में शून्य गरीबी अभियान की शुरुआत
उत्तर प्रदेश सरकार ने शून्य गरीबी अभियान के तहत प्रयागराज जिले में 12532 असंतृप्त परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। यह कदम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के ज़रिए गरीब परिवारों को घर देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सर्वे से मिलेगी सही जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्ड अधिकारियों और डीसी मनरेगा को सर्वे का निर्देश दिया गया है। इससे ऐसे परिवारों की पहचान की जाएगी जिनके पास कोई संपत्ति या घर नहीं है।
हर गरीब को मिलेगा घर
सरकार का लक्ष्य है कि जिले में कोई भी परिवार बेघर न रहे। शून्य गरीबी अभियान के तहत सर्वे के बाद पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए।
सरकार के निरंतर प्रयास
सीडीओ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में काम कर रही है। शून्य गरीबी अभियान इसी संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।




