शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उछाल
आज भारतीय बाजार ने पहली घंटी से ही सकारात्मक संकेत दिए। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में खरीदारों की दिलचस्पी दिखी और बाजार ऊपर की ओर बढ़ गया। शुरुआती दस मिनट उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन इसके बाद लिवाली सक्रिय हो गई।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त
पहले एक घंटे में सेंसेक्स लगभग 0.36 प्रतिशत उछला। इसी तरह निफ्टी भी 0.34 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ। इससे साफ हुआ कि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार का मूड आज पॉजिटिव बना हुआ है।
कौन से शेयर रहे मजबूत
एशियन पेंट्स, इंफोसिस और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयर हरे निशान में रहे। वहीं पावर ग्रिड और ट्रेंट जैसे शेयरों में गिरावट आई। इससे बाजार में बैल और बियर दोनों की सक्रियता दिखी। लेकिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर खरीदारों का प्रभाव ज्यादा नजर आया।
सेक्टरवाइज मिक्स सिग्नल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त में ट्रेड कर रहे थे। निफ्टी में भी 50 में से 32 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। यह बताता है कि शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में सेक्टर्स का मूड भी सपोर्ट कर रहा है।
पिछले क्लोज से बेहतर स्थिति
शुक्रवार को बाजार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। लेकिन सोमवार सुबह बाजार ने नई ऊर्जा के साथ शुरुआत की। आगे की चाल ग्लोबल संकेतों और फंड फ्लो पर निर्भर रहेगी। निवेशक सतर्क रहते हुए भी आज तेजी का फायदा उठाने की कोशिश में दिखाई दिए।




