देवीपाटन धाम में सीएम योगी का दर्शन और पूजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह शक्तिपीठ देवीपाटन धाम में मां पाटेश्वरी जी के दर्शन किए और प्रदेश सहित देश की समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर संतों का आशीर्वाद लिया।
गोवंश को खिलाया चारा और दिया संरक्षण का संदेश
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंशों को हरा चारा खिलाया, उन्हें दुलार किया और गोसंवर्धन का संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और कृषि का आधार हैं, इसलिए उनके संरक्षण के प्रति सभी को संवेदनशील रहना चाहिए।
25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर देवीपाटन पहुंचे थे। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और संत समाज से भेंट की। इस दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी भी उनके साथ मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान मंदिर परिसर सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दील रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सतर्कता बरती। मंगलवार सुबह दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला भवानीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल हेलीपैड के लिए रवाना हुआ, जहां से वे अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए।




