गिरिडीह: बुजूर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह, 14 नवंबर। जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार देर रात एक 62 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला शांति देवी, पत्नी गंगा सिंह, की निर्मम हत्या कर दी गई। शुक्रवार तड़के पुलिस ने उनका शव और धड़ बरामद कर लिया। धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र पाल ने घटना की पुष्टि की है।
धारदार हथियार से की गई हत्या
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला रात में घर पर अकेली थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुसे और धारदार हथियार से उनके गर्दन पर हमला किया। वार इतना भयावह था कि महिला का सिर धड़ से अलग होकर कुछ दूरी पर जा गिरा। हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस-प्रशासन सक्रिय, एक संदिग्ध हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद समेत घोड़थम्भा, जमुआ और हीरोडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
प्राथमिक जांच के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस वारदात की क्रमवार जांच में जुटी है।
गांव में दहशत और गुस्सा
बुजुर्ग महिला की हत्या से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी तथा कठोर सजा की मांग की है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को औपचारिक शिकायत दी है, जिसके आधार पर जांच तेज कर दी गई है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्य और स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस गाँव में सुरक्षा बढ़ाते हुए संदिग्धों की तलाश में जुटी है।




