हरिद्वार, 14 नवंबर। कनखल थाना क्षेत्र में हुए हरिद्वार गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 12 नवंबर की है, जब मामूली विवाद के दौरान कुछ युवकों ने फुटबॉल ग्राउंड के पास युवक को गोली मार दी थी।
मामूली विवाद बना बड़ी वारदात
गवाहों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले हल्की कहासुनी हुई। लेकिन अचानक बहस बढ़ी और आरोपी युवकों ने फायर कर दिया। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया। इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव बढ़ा दिया।
भाई की तहरीर पर केस दर्ज
घायल युवक के भाई आकाश ने थाना कनखल में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला गंभीर था, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत स्पेशल टीम गठित की। टीम ने हरिद्वार गोलीकांड की जांच तेजी से शुरू कर दी और मुखबिरों को भी सक्रिय किया।
पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी पकड़े गए
जांच के दौरान पुलिस ने आज दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार है—
भरत पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी चांदपुर रोड, राजनगर (बुलंदशहर) – हाल निवासी रतन वाटिका, जगजीतपुर, कनखल
रितिक पुत्र विनोद, निवासी ग्राम खंजरपुर, मोदीनगर – हाल निवासी सेक्टर 4, बीएचईएल, रानीपुर
पूछताछ में दोनों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। टीमों को लगातार दबिश देने का निर्देश दिया गया है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि बाकी आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे।
हरिद्वार गोलीकांड मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।




