कानपुर, 14 नवंबर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नजीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 30 वर्षीय अल्युमिनियम कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके परिवार वाले घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर दर्शन करने गए थे।
नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि मृतक विपिन दुबे, राजा शंकर दुबे का बड़ा बेटा था और परिवार की अल्युमिनियम फैब्रिकेटिंग की दुकान देखता था। उसकी शादी वर्ष 2018 में पूजा नामक महिला से हुई थी और दो छोटे बच्चे भी हैं।
परिवार के मुताबिक शुक्रवार सुबह विपिन ने पिता से कहा कि वह दुकान खोल लें और परिवार मंदिर दर्शन के लिए निकल जाए। इसके बाद पिता राजा शंकर, मां प्रमिला और छोटा भाई सचिन घाटमपुर चले गए। विपिन दुकान से पैदल निकला और कुछ देर बाद गुमटी क्रॉसिंग के पास पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही मंदिर दर्शन को गए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और सभी तुरंत कानपुर लौट आए।
मृतक के पिता और परिवारजन रोते-बिलखते रहे। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। नजीराबाद थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। परिवार से पूछताछ और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।”




