लखनऊ, 17 नवंबर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के बेरोजगार युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए ‘ओ-लेवल’ और ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है। सरकार ने अब इसकी विस्तृत समय-सारिणी जारी कर दी है।
कौन ले सकता है लाभ?
यह योजना उन युवाओं के लिए है—
- जो इंटरमीडिएट पास हों
- जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हो
20 नवंबर से खुलेंगे आवेदन
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप के अनुसार, एनआईईएलआईटी से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों का चयन हो चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह योजना ओबीसी युवाओं को डिजिटल स्किल देकर आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
12 दिसंबर से पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण
निदेशक डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि आवेदन से लेकर प्रशिक्षण तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी होगी।
कार्यक्रम की मुख्य समय-सारिणी:
- 20 नवंबर–1 दिसंबर 2025: ऑनलाइन आवेदन एवं हार्ड कॉपी जमा
- 2–6 दिसंबर 2025: दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
- 7–11 दिसंबर 2025: अंतिम सूची जारी और संस्थानों में प्रवेश
- 12 दिसंबर 2025: पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण सत्र शुरू
प्रक्रिया में आय, जाति, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों सहित सभी दस्तावेजों का सख्त सत्यापन किया जाएगा।
मंत्री की अपील
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सभी पात्र ओबीसी युवाओं से अपील की कि वे backwardwelfareup.gov.in या obccomputertraining.upsdc.gov.in पर निर्धारित तिथियों में आवेदन करें और इस महत्वपूर्ण कौशल विकास योजना का लाभ उठाएं।




