प्रदेश के कई जिलों में मौसम पलटा, बारिश से सर्दी का अहसास बढ़ा
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को मौसम का मिजाज़ बदल गया। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड का अहसास बढ़ने लगा है। जयपुर, अजमेर, ब्यावर, डीडवाना और सीकर सहित कई शहरों में सुबह से ही बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही।
इसके अलावा जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, पिंडवाड़ा, मकराना, परबतसर और पाली के तखतगढ़ क्षेत्रों में भी वर्षा दर्ज की गई। बारिश के साथ बही ठंडी हवा ने मौसम में बदलाव को और ज्यादा महसूस कराया।
जयपुर में बादलों ने रोकी धूप
जयपुर में शुक्रवार सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा। कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी जारी रही। तेज हवाओं के साथ मौसम ठंडा महसूस हुआ और सुबह करीब ग्यारह बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश पर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
- शुक्रवार को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
- शनिवार को अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभागों में हल्की बारिश जारी रह सकती है।
- 29–30 नवंबर को दक्षिण–पूर्वी राजस्थान में मध्यम से घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है।
विभाग ने अजमेर, नागौर, जयपुर और टोंक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है।




