रायपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। नए रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत–साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टीमें सोमवार को एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक अलर्ट और रूट प्लान जारी किया है।
🚦 रायपुर से स्टेडियम जाने का मार्ग
शहर के दर्शक तेलीबांधा तिराहा → NH-53 → सेरीखेड़ी ओवरब्रिज → नया रायपुर मार्ग → चीचा स्टेडियम तिराहा → सांई अस्पताल रोड के रास्ते पहुंचेंगे। वाहन सांई अस्पताल पार्किंग या सेंध तालाब पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
🚗 बिलासपुर, बलौदाबाजार, धमतरी और दुर्ग–भिलाई मार्ग
इन जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं—
- धनेली, रिंग रोड-3, विधानसभा चौक, मंदिर हसौद, नवागांव से होकर → परसदा एवं कोसा पार्किंग
- अभनपुर, मंत्रालय चौक, कोटराभांठा → सांई/सेंध तालाब पार्किंग
- दुर्ग–भिलाई: पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा तिराहा → स्टेडियम पार्किंग
🎫 पासधारी वाहनों के लिए
ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी पास वाले वाहन सीधे स्टेडियम पार्किंग तक पहुंच सकेंगे।
🚛 भारी वाहनों पर रोक
3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नए रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
❌ स्टेडियम में प्रतिबंधित सामान
शराब, तंबाकू, माचिस, बोतलें, टिफिन, स्टिक, छाता, हथियार, लैपटॉप, कैमरा, स्प्रे, पेन, गुब्बारे, सिटी, हॉर्न और किसी भी प्रकार के सिक्के लाना मना है।
👮 पुलिस की अपील
दर्शक निर्धारित रूट का पालन करें, पार्किंग में वाहन व्यवस्थित लगाएं और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।




