सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
उरई, 3 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। ग्राम गधेला में आयोजित 11 कुंडी यज्ञ और भागवत कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
भंडारे से लौटते समय हुआ हादसा
हंथना बुजुर्ग निवासी 18 वर्षीय अंशुमान परिहार पुत्र संतराम, 14 वर्षीय अंकित साकवार पुत्र कमलेश और 14 वर्षीय कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुनील मंगलवार रात करीब 10 बजे अपाचे मोटरसाइकिल से गधेला भंडारे में गए थे। लौटते समय कच्चे रास्ते में तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण कि बाइक हुई चकनाचूर
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल सड़क किनारे पड़े थे। उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
सूचना पर थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से युवकों को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार युवकों के सिर पर गहरी चोटें थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
गांव में छाया मातम
एक ही गांव के तीन किशोरों की मौत से हंथना बुजुर्ग और गधेला क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




