मुरादाबाद में 567 जोड़ों का 4 और 5 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह
मुरादाबाद, 3 दिसंबर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 4 और 5 दिसंबर को दो दिनों में कुल 567 जोड़ों का विवाह करवाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और अतिथियों को निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के अनुसार, 4 दिसंबर को नगर विधानसभा, ग्रामीण और ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 335 जोड़ों का विवाह सर्किट हाउस के पीछे एमडीए ग्राउंड में कराया जाएगा। वहीं 5 दिसंबर को कुंदरी, बिलारी और कांठ विधानसभा के 232 जोड़ों का सामूहिक विवाह आर्केडिया ग्रीन, रामपुर रोड जीरो प्वाइंट पर आयोजित होगा।
प्रत्येक जोड़े पर 1 लाख रुपये का व्यय
जिला समाज अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि योजना के तहत
• अनुसूचित जाति
• अनुसूचित जनजाति
• अन्य पिछड़ा वर्ग
• अल्पसंख्यक
• तथा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा रहा है।
सहायता राशि का विवरण
- ₹60,000 कन्या के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा गृहस्थी स्थापना हेतु भेजे जाएंगे।
- ₹25,000 मूल्य के वैवाहिक उपहार दिए जाएंगे, जिनमें—
साड़ी, चांदी की पायल, प्रेशर कुकर, पंखा, ट्रॉली बैग, प्रेस, दीवार घड़ी, डिनर सेट, गद्दे आदि शामिल हैं। - ₹15,000 आयोजन पर खर्च होंगे—भोजन, पंडाल, फर्नीचर, पेयजल आदि।
इस बार विवाह समारोह में मेहमानों को ड्राई फ्रूट और बूंदी के लड्डू भी दिए जाएंगे। पात्र जोड़ों की जांच जारी है और अपात्र पाए जाने पर उन्हें योजना से बाहर किया जाएगा।
जिला प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम को भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं।




