जगदलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर रेंज में आरक्षक भर्ती परिणाम को लेकर उठ रही शंकाओं को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अभ्यर्थियों द्वारा चयन सूची और प्रतीक्षा सूची पर उठाई गई आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज और पुलिस अधीक्षक, जगदलपुर ने शुक्रवार को विस्तृत स्पष्टिकरण जारी किया।
अधिकारियों ने बताया कि चयन सूची में कुछ कम अंकों वाले उम्मीदवारों का चयन विशेष आरक्षण श्रेणियों—नगर सेना (25%), सहायक आरक्षक (15%), और भूतपूर्व सैनिक (10%)—के तहत किया गया है। इसलिए सामान्य मेरिट की तुलना में कम अंकों पर भी चयन होना संभव है।
इसके अलावा, अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए इस प्रश्न पर कि एक ही उम्मीदवार का नाम वर्गवार प्रतीक्षा सूची एवं अनारक्षित प्रतीक्षा सूची दोनों में कैसे हो सकता है, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि अभ्यर्थी दोनों श्रेणियों की योग्यता रखते हैं तो उन्हें दोनों सूचियों में स्थान मिल सकता है, यह प्रक्रिया नियमों के अनुरूप है।
पारदर्शिता के लिए विशेष हेल्पडेस्क शुरू
भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से बस्तर रेंज के सभी जिलों में 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित कर दिए गए हैं।
यहां अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से आवेदन देकर चयन सूची, प्रतीक्षा सूची, आरक्षण स्थिति, कटऑफ और अन्य भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।




