Fri, Jan 17, 2025
10.6 C
Gurgaon

घने कोहरे में रोडवेज-जीप की टक्कर में तीन की मौत

श्रीगंगानगर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के पदमपुर के सीसी हेड के पास सोमवार सुबह घने कोहरे में रोडवेज बस और बोलेरो जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो ड्राइवर बस को देख नहीं पाया और भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे करवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव भी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र राणा ने बताया कि श्रीगंगानगर से रोडवेज की बस सुबह बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। यह सुबह पदमपुर के पास पहुंची। इसी दौरान घने काेहरे के कारण विजिबिलिटी कम हाेने से सामने से आ रही जीप से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर से जोरदार धमाका हुआ और जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़े और जीप सवार घायलों को निकाला। मौके पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

बस श्रीगंगानगर से बीकानेर जा रही थी, जबकि जीप गांव 33 एमएल से पंजाब की तरफ जा रही थी। इसमें पांच लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र राणा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव पदमपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे में घायल दो जीप सवार महिलाओं की भी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि जीप काफी स्पीड में थी। सीसी हैड के पास पहुंचने पर इसके आगे एक ट्रॉली चल रही थी। जीप चालक ने ट्रॉली को ओवरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। हादसे में जीप सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक बच्ची के होठ पर मामूली चोट लगी है। इसके अलावा बस में किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई। हादसे में जीप सवार 33 एमएल निवासी बादलसिंह (45), उसकी पत्नी स्वर्णजीत कौर (44) और बादलसिंह के भाई गुरचरणसिंह (50) की मौत हो गई। हादसे में महिला परमजीत कौर और करमजीत कौर गंभीर घायल हो गए। मृतक और घायल एक परिवार के हैं। वे पंजाब में शोक में शामिल होने जा रहे थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img