लखनऊ: इकाना स्टेडियम में दुबे–नॉर्टजे बोले, जीत पर फोकस
लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले से पहले मंगलवार रात इकाना स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे और दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे ने मीडिया से बातचीत की। दोनों खिलाड़ियों ने टीम की तैयारी, खिलाड़ियों की फॉर्म और मैच रणनीति को लेकर खुलकर अपने विचार साझा किए।
सूर्यकुमार और शुभमन पर उठे सवालों पर दुबे का जवाब
शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि गिल भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। फॉर्म में उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा है, लेकिन गिल का औसत और निरंतरता उनकी क्लास दिखाती है।
सूर्यकुमार यादव को लेकर दुबे ने कहा कि वह एक 360 डिग्री खिलाड़ी और फाइटर हैं। जिस तरह का क्रिकेट सूर्य खेलते हैं, वह बेहद खास है। उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में विराट कोहली के बराबर पहुंच चुके हैं, जो उनकी क्षमता का प्रमाण है।
हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान
टीम संयोजन पर बात करते हुए शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या को एक स्पेशल ऑलराउंडर बताया। उन्होंने कहा कि हार्दिक अकेले दो खिलाड़ियों का काम कर सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज़ी को हाई रिस्क बताते हुए दुबे ने कहा कि वहीं से हाई रिवॉर्ड भी मिलता है। टीम का फोकस सकारात्मक चीज़ों को दोहराने पर रहता है।
नॉर्टजे बोले – टीम ज्यादा कंसिस्टेंट हुई है
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वह इस समय को एंजॉय कर रहे हैं और सभी फॉर्मेट में बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं।
पिच को लेकर नॉर्टजे ने कहा कि कोई विशेष आंकलन नहीं है, लेकिन टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में दक्षिण अफ्रीकी टीम ज्यादा कंसिस्टेंट क्रिकेट खेल रही है और हर मैच में सुधार की कोशिश जारी है।
जीत पर दोनों टीमों की नजर
प्रेस कॉन्फ्रेंस से साफ था कि दोनों टीमें पिछली बातों को पीछे छोड़कर सिर्फ जीत पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। इकाना स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला सीरीज़ के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।




